टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार को प्रणब मुखर्जी ने दी पुष्पांजलि


नागपुर : प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के घर पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विजिटर बुक में अपनी बात लिखते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने डॉ. हेडगेवार को भारत माता का महान सपूत बताया। उन्होंने लिखा है कि आज मैंने एक महान सपूत को श्रद्धांजलि दी। प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के मंच से अपना संबोधन में कहा कि मैं भारत के बारे में बात करने आया हूं। ताकि हम भारत के संदर्भ में राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रभक्ति क्या है इसे समझे। देशभक्ति का मतलब देश के प्रति आस्था है। देशभक्ति में सभी लोगों का योगदान रहा है। देशभक्ति का मतलब देश के प्रति आस्था है। राष्ट्रीयता को बताया एक ऐसी पहचान जो देश से जुड़ी होती है। उन्‍होंने कहा कि सहनशीलता हमारे लिए बेहद जरूरी है। इसके साथ ही इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है हमें आपस में बात करनी होगी, संवाद होना बहुत जरूरी है।

Related Articles

Back to top button