मनोरंजन

राहुल की हुईं असिन, अक्षय बने बराती

????????????????????????????

क्ट्रेस असिन और बिजनेसमैन राहुल शर्मा मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी दिल्ली के होटल दुसित देवरान में हुई। शादी समारोह में बहुत ही करीबी दोस्तो को ही बुलाया गया था। होटल के बाहर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गए थे।

दोनों ने सुबह क्रिश्चियन रिचुअल्स और शाम को हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की। खबरों के अनुसार, असिन की क्रिश्चियन रिवाज से हुई शादी में लगभग 50 मेहमान थे, जबकि हिन्दू रिवाज से हुई शादी में लगभग 200 मेहमान मौजूद थे।

ईसाई रीति से हुई शादी के रस्मों रिवाज दिन में लगभग 11 बजे शुरू हुए और करीब 30 मिनट तक चले। शाम में हुई हिन्दू रीति रिवाजों वाली शादी में उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं।

शादी में अक्षय कुमार मौजूद रहे। शादी की रस्मों के दौरान दो तीन धुनें भी बजाईं गईं जो ईसाई रीति का हिस्सा थीं। असिन एक सफेद गाउन पहने हुए थीं जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था।

शादी के लिए खास 10 टायर वनीला केक बनाया गया। साथ ही सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा कैरी किया।

बुधवार को एक फार्महाउस पर शादी की पार्टी का आयोजन किया जाएगा। बी-टाउन के दोस्तों के लिए मुंबई में 23 जनवरी को रिसेप्शन होगा।

Related Articles

Back to top button