राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मैने पूर्व में आरएसएस पर जो बयान दिया था, उस पर कायम हूं। कहा कि आरएसएस के लोगों ने ही गांधी जी की हत्या की थी। राहुल ने कहा कि वह आरएसएस द्वारा उन पर दायर किए गये मानहानि के केस का सामना करेंगे और कानून के माध्यम से जवाब देंगे।
इससे पूर्व राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को वापस ले लिया है अब यह केस निचली अदालत में चलेगा। राहुल की दलील जिसमें उन्होंने निचली अदालत में पेश होने से छूट मांगी थी उसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब राहुल को राहुल गांधी को इस मामले में मानहानि केस की सुनवाई के दौरान भिवंडी ट्रायल कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। राहुल गांधी ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में हुई एक जनसभा में आरएसएस को गांधी जी का हत्यारा बताया था। राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि 1948 में आरएसएस के लोगों ने गांधी जी की साजिश रच के हत्या कर दी थी और अब इनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी गांधी जी के सिद्धांतो पर चलने का ढोंग करती है।
बता दें कि आरएसएस के लोगों का कहना है कि अगर राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार लें कि उनसे भूल हुई थी और आरएसएस ने गांधी जी को नहीं मारा तब हम अपना केस वापस ले लेंगे। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने साफ कर दिया कि राहुल अपनी बात पर अटल हैं और वो आरएसएस के साथ केस लड़ने को तैयार हैं। सिब्बल ने कहा कि अब हम कानून की सहायता से आरएसएस को जवाब देंगे।