![राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल को बताया झूठ और कहा...](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/राहुल-गांधी-1.jpg)
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि उनका गुजरात मॉडल एक झूठ है तथा इस तरह के झूठ एक-एक कर सामने आ रहे हैं. राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही. राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्य समिति की यह पहली बैठक थी.
The whole architecture of BJP is about lies, the whole structure is about lies: Congress President Rahul Gandhi after CWC meet in Delhi pic.twitter.com/4pd73bSTxL
— ANI (@ANI) December 22, 2017
बैठक में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी और अहमद पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. राहुल ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अदालत के फैसले से हम सही साबित हुये हैं.
The whole architecture of BJP is about lies, the whole structure is about lies: Congress President Rahul Gandhi after CWC meet in Delhi pic.twitter.com/4pd73bSTxL
— ANI (@ANI) December 22, 2017
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात मॉडल का झूठ खुल गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के झूठ एक एक कर खुल रहे हैं. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र के मामले तथा राफेल लड़ाकू विमान सौदे को बदले जाने के बारे में चुप क्यों हैं.
Everyone knows about 2G, the truth has come out on front of you: Congress President Rahul Gandhi after CWC meet in Delhi on #2GScamVerdict pic.twitter.com/2GjCveGY7z
— ANI (@ANI) December 22, 2017
राहुल गांधी वैसे तो पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की अगुवाई करते रहे हैं किन्तु पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनकी यह पहली बैठक थी. राहुल को 11 दिसंबर को निर्विरोध कांग्रेस प्रमुख चुना गया था और उन्होंने 16 दिसंबर को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था.