कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर थे और इस बार खास बात यह थी कि उन्होंने तीन दिन के इस दौरे में कई मंदिरों में दर्शन भी किए. अपने दौरे के आखिरी दिन राहुल चामुंडा देवी के मंदिर भी गए, जहां वो कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों सीढ़ियां चढ़ गए.
चामुंडा मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है, जहां 638 सीढ़ियों चढ़कर पहुंचना पड़ता है. इसी मंदिर में राहुल गांधी भी मत्था टेकने गए थे और वो करीब 15 मिनट में 638 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में पहुंच गए.
मंदिर में उन्होंने मत्था टेका और नीचे के लिए रवाना हो गए. दर्शन कर वापस लौटते वक्त राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात भी की. इस मंदिर में जाने के दौरान वो करीब 30 मिनट में मंदिर में जाकर वापस नीचे आ गए.
बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आखिरी दिन था और आखिरी दिन उन्होंने चार मंदिरों में माथा टेका था. इस दौरे के दौरान राहुल गांधी भक्ति मोड में नजर आए थे और उन्होंने कई मंदिरों में दर्शन किए थे.
इन दिनों नवरात्र का माहौल है और गुजरात में इस त्योहार को लोग काफी उत्साह से मनाते हैं. यही कारण है कि गुजरात चुनावों को देखते हुए राहुल की रणनीति वोटरों को लुभा सकती है.