रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक की शादी दो अप्रैल को
रोहतक (ईएमएस)। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक अगले महीने विवाह बंधन में बंधेंगी। 2 अप्रैल को साक्षी की शादी उनके बचपन के दोस्त और पहलवान सत्यव्रत के साथ होगी। सत्यव्रत कादियान कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता रहे हैं। इनकी शादी से जुड़े सभी समारोह रोहतक में ही होंगे जिसमें राजनेताओं के साथ ही खेल जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी। दोनों खिलाड़ियों की अक्टूबर में सगाई हुई थी।
साक्षी के पिता सुखबीर मलिक ने बताया कि शादी समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शादी की रस्म नांदल भवन में होंगी।साक्षी के होने वाले पति सत्यव्रत कादियान इंटरनैशनल रेसलर हैं और ओलिंपियन सत्यवान कादियान के बेटे हैं। सत्यवान का रोहतक में ही अखाड़ा है और सत्यव्रत ने पिता की देखरेख में ही पहलवानी के गुर सीखे हैं। साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान की मुलाकात स्कूली दिनों में हुई थी। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे। फिर दोनों ने रेसलिंग शुरू कर दी और कई नैशनल व इंटरनैशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। 2014 में दोनों के परिजनों ने रिश्ता तय कर दिया।