National News - राष्ट्रीयव्यापार

रिलायंस लाइफ का बीमा रिपॉजिटरियों के साथ करार

riतिरुवनंतपुरम । रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (आरएलआईसी) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी सभी जीवन बीमा योजनाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप में देने के लिए सभी पांच अधीकृत बीमा रिपॉजिटरियों के साथ करार किया है। बीमा रिपॉजिटरी ऐसी कंपनियों को कहते हैं जो एक बीमा कंपनी द्वारा बीमा धारक को दी गई योजना को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखता है। यानी  रिपॉजिटरी के जरिए बीमा योजना को उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदा जा सकता है  जिस प्रकार शेयरों को आज डिमेट रूप में खरीदा जा सकता है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने पांच कंपनियों को बीमा रिपॉजिटरी के रूप में अधिकृत किया है। ये हैं डाटा बेस मैनेजमेंट लिमिटेड  सेंट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड  एसएचसीआईएल (स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) प्रोजेक्ट्स लिमिटेड  सीएएमएस रिपॉजिटरी सर्विसिज लिमिटेड और कार्वी इंश्योरेंस लिमिटेड। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने इन सभी रिपॉजिटरियों से करार किया है ताकि उसके बीमा धारक अपनी योजनाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रख सकें। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सेवा देने वाली वह पहली निजी बीमा कंपनियों में से एक है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा कारोबारी साल में कंपनी ने 7.5 लाख से अधिक बीमा योजनाएं बेची है।

Related Articles

Back to top button