ज्ञान भंडार
रिलायंस 4G फोन लेने से पहले हो जाएं सावधान,
जादूगाड़ा (झारखंड)।यहां के उत्तरी ईचडा निवासी शंकर मन्ना के रिलायंस जियो लाइफ मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। बैटरी फटने से यहां शुक्रवार शाम अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में शंकर के हाथों में चोट आई और मोबाइल दुकान के मालिक रजनीश के हाथों और आंखों में चोट आई है। ऑफर के तहत खरीदा था फोन …
– कस्टमर शंकर मन्ना ने बताया कि उसने 3000 रुपए देकर ऑफर के तहत मोबाइल फोन खरीदा था।
– मोबाइल हमेशा गर्म हो जाता था इसलिए इसे दिखाने के लिए दुकानदार के पास लाए।
– दुकानदार ने जैसे ही बैटरी खोली धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।
-बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व जम्मू-कश्मीर और झारखंड के गिरिडीह में रिलायंस जियो फोन के फटने की घटना हो चुकी है।
इस तरह के हादसे से बचने के टिप्स
USB चार्जिंग
अक्सर यूएसबी चार्जिंग से फोन जल्दी चार्ज नहीं हो पाता है। लेकिन आपको बता दें कि यह फोन को हीट होने से बचाता है और इसी के साथ, इसमें आग लगने या ब्लास्ट होने का चांस भी खत्म हो जाता है।
ओरिजनल बैटरी और चार्जर
कभी भी फोन में लोकल चार्जर या बैट्री का इस्तेमाल न करें। हमेशा ओरिजनल प्रोड्क्ट का इस्तेमाल करें।
कभी भी फोन में लोकल चार्जर या बैट्री का इस्तेमाल न करें। हमेशा ओरिजनल प्रोड्क्ट का इस्तेमाल करें।
कवर को हटाएं
फोन को चार्ज करने के दौरान कवर को निकाल दें। इससे फोन ज्यादा हीट नहीं होता है।
फोन को चार्ज करने के दौरान कवर को निकाल दें। इससे फोन ज्यादा हीट नहीं होता है।