रिलीज से पहले सुर्खियों में है ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, देखिए तस्वीरें और पहचानिए
नई दिल्ली : अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज से पहले ही चर्चाओं में है। इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का करिदार निभा रहे हैं तो वहीं सोनिया का किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट निभाएंगी। लेकिन अनुपम और सोनिया के अलावा कांग्रेस के बाकी नेताओं कि किरादर कौन-कौन निभा रहा है इस राज से भी पर्दा उठ गया है। फिल्म क्रिटीक तरण आर्दश ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कई कांग्रेसी चहरे नजर आ रहे हैं। जिसमें मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी शामिल हैं। फोटो देखकर एक सैकेंड के लिए तो आप भी चौंक जाएंगे, आपके लिए भी ये पहचानना मुश्किल हो जाएगा कि ये एक्टर्स हैं या सच में मनमोहन, राहुल, सोनिया और कलाम बैठे हैं।
तस्वीर में और भी कई जाने-पहचाने राजनीतिक चेहरों के किरदार मौजूद हैं। गौरतलब है कि फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता ने लिखी है। तरण ने अपने ट्वीट में फिल्मी की रिलीज डेट भी बता दी हैं। तरण के ट्वीट की मानें तो फिल्म 21 दिसंबर 2018 को यानी क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी। मनमोहन का किरदार निभाने को लेकर अनुपम ने कहा था कि ये उनके करियर का अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है। अनुपम ने कहा था कि मैंने चार महीनों तक मनमोहन सिंह के चरित्र का गहराई से अध्ययन किया और मैं जिसे निभाने जा रहा हूं ये बहुत मुश्किल किरदार है।