राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

रिश्ते की दुहाई देने वाले अमेठी के काम नहीं आते: स्मृति ईरानी 

अमेठी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को नगर में कंबल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी पर नाम लिए बगैर सीधा प्रहार किया ,कहा की जो सज्जन अमेठी से रिश्ते की दुहाई देते है वे क्षेत्र के किसी काम नहीं आते है। शुक्रवार को नगर में राघवराम सेवा संस्थान की ओर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर नाम लिए बगैर तंज करते हुए कहा की एक सज्जन अमेठी से रिश्ते की दुहाई देते है लेकिन वे क्षेत्र के किसी काम नहीं आते। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी ने पिछले 15 वर्षो में अमेठी में कोई काम नहीं किया। गौरीगंज संयुक्त जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और प्रधानमंत्री को आयुष्मान योजना के लिए धन्यवाद देते हुए बताया की 2014 के लोक सभा चुनाव में मैंने अमेठी की जनता से जो वादा किया था उसे आज तक निभा रही हूँ।
भाजपा प्रत्याशी बनकर अमेठी आई थी ,दीदी बनकर रह गयी हूँ। उन्होंने राघवराम सेवा संस्थान की ओर से किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्य के लिए राजेश अग्रहरि की सराहना की ,राघवराम एजुकेशनल  ट्रस्ट की ओर से संचालित होने वाले राघवराम विद्या पीठम  आवासीय विद्यालय का कार्यक्रम में शिलान्यास किया ,जो 25 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। इसमें गरीब और मेधावी बच्चे पढ़ सकेंगे। बेरोजगारों को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए संस्थान को एक करोड़ का चेक मुख्य अतिथि के हाथो आयोजक ने दिलाया ,कार्यक्रम सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ,मंत्री सुरेश पासी ,पार्टी के इतिहासकार बाल मुकुंद ,लोक सभा प्रभारी केके सिंह ,जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षीय सम्बोधन पूर्व विधायक पं यमुना प्रसाद मिश्र ने दिया। कंबल वितरण की शुरुवात मुख्य अतिथि ने कई दिव्यांगों को कंबल भेंट कर की। इस मौके पर तेजभान सिंह ,जंग बहादुर सिंह ,दल बहादुर कोरी ,गजाधर सिंह ,राघवेंद्र सिंह ,चन्द्रमा देवी ,रविंद्र सिंह ,ओम प्रकाश मिश्र ,भवानी दत्त दीक्षित ,काशी तिवारी ,सुधांशु शुक्ल ,केशव सिंह राकेश अग्रवाल ,कमरुल इस्लाम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । फोटो1,2

Related Articles

Back to top button