व्यापार

रुपये में भी मजबूती शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39 अंक मजबूत

sensex_ge_141216मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में आज करीब 39 अंक की बढ़त के साथ 26,736.34 अंक पर खुला। वृहत आर्थिक आंकड़ा बेहतर रहने से बाजार में यह तेजी आई। तीस शेयरों वाला सूचकांक 38.52 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,736.34 अंक पर खुला। आईटी, स्वास्थ्य देखभाल, जमीन-जायदाद और उपभोक्ता टिकाउ की अगुवाई में खंडवार सूचकांकों में तेजी आई।

इससे पहले, पिछले सत्र में सेंसेक्स 182.58 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 7.60 अंक या 0.02 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 8,229.40 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति के दो साल के न्यूनतम स्तर 3.63 प्रतिशत पर पहुंचने से लिवाली गतिविधियों में तेजी आई।

यह नवंबर 2014 के बाद मुद्रास्फीति का सबसे न्यूनतम स्तर है। उस समय खुदरा मुद्रास्फीति 3.23 प्रतिशत थी। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.42 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान के निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।

शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत

बैंक और निर्यातकों की तरफ से डॉलर की ताजा बिकवाली से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त के साथ 67.45 पर खुला। कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत और दुनिया की कुछ अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर होने से भी धारणा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 12 पैसे टूटकर 67.54 पर बंद हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button