अन्तर्राष्ट्रीय
रूस का अमेरिका पर पलटवार, पुतिन ने कहा देश छोड़ें 755 अमेरिकी राजनयिक
अमेरिका और रूस के संबंधों में तल्खी पैदा होती ही जा रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है। पुतिन ने ये बाते रविवार रूस के रोसिया-24 टेलीविजन में दिए अपने इंटरव्यू में कही। पुतिन का कहना है कि निकट भविष्य में रूस के अमेरिका से रिश्ते सुधरने वाले नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: जानें एनर्जी बढ़ाने के सीक्रेट के बारे में खास बातें
पुतिन ने अमेरिका दवारा रूस पर हाल में लगाए गए कड़े प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया में ये फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि रूस में अमेरिका के राजनयिकों का स्टाफ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मांग की थी कि वे सितंबर तक अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास से अपने स्टाफ में छंटनी कर 455 राजनयिक ही सेवा के लिए रखें।
ये भी पढ़ें: 5 ऐसी सस्ती चीजें जिनसे पूरी होती है कार्बोहाइड्रेट की दैनिक कमी
इतना ही नहीं रूस ने ये भी कहा है कि इतनी संख्या में अमेरिका में मौजूद रूसी डिप्लोमेट्स कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, एक हजार से भी ज्यादा स्टाफ रूस में अमेरिकी दूतावास और और अन्य दफ्तरों में काम कर रहे थे और अभी कर रहे हैं।