ज्ञान भंडार

रेखा के लिए डिजाइनिंग करना चाहती हैं मंदिरा

trमुंबई (एजेंसी)। खुद की डिजाइन की साड़ियों की श्रृंखला जारी कर चुकीं अभिनेत्री मंदिरा बेदी जल्द अपना परिधान स्टोर भी खोलेंगी। वह साड़ियों के लिए विशेष रूप से विख्यात महान अभिनेत्री रेखा के लिए साड़ी डिजाइन करना चाहती हैं। गुरुवार को यहां एक अभियान के लांच के मौके पर 41 वर्षीया मंदिरा ने कहा, ‘मैं किसके लिए डिजाइन करना चाहूंगी? मैं रेखा के लिए ऐसा करना पसंद करूंगी। साड़ी में उनसे ज्यादा बेहतर कोई नहीं दिख सकता।’ मंदिरा ने कहा, ‘मैं जल्द स्वयं का परिधान स्टोर खोलूंगी। उसमें 19० साड़ियां होंगी  जिन्हें लोग खरीद सकेंगे। मुझे लगता है मैं पहले से डिजाइनर हूं।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्षों में मेजबानी के दौरान मैं साड़ियों से जुड़ी हूं। साड़ियां मुझसे जुड़ी हैं और मुझे एक बढ़िया साड़ी की समझ है। इसी वजह से मैंने अपने इस प्यार को आगे बढ़ाया।’ मंदिरा फिलहाल अभिनेता अनिल कपूर द्वारा निर्मित टीवी कार्यक्रम ‘24’ में देखीं जा सकती हैं। यह कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।

Related Articles

Back to top button