ज्ञान भंडार

धरती जैसे ग्रह पर पहली बार मिला वायुमंडल

बर्लिन (एजेंसी)। खगोलविदों ने धरती जैसे दिखने वाले एक ग्रह पर पहली बार वायुमंडल की मौजूदगी का पता लगाया है। यह ग्रह हमारी धरती से महज 39 प्रकाश वर्ष दूर है। हमारे सौर मंडल के बाहर जीवन का पता लगाने की दिशा में यह उल्लेखनीय कदम है। जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीटयूट फॉर एस्ट्रोनोमी के वैज्ञानिकों ने जीजे 1132बी नामक ग्रह का अध्ययन किया है। यह ग्रह हमारी धरती के आकार से 1.4 गुना ज्यादा बड़ा है। उनका आकलन है कि यह एक तारे की परिक्रमा करता है।

जब यह ग्रह उस तारे के सामने से गुजरता है तब उसकी रोशनी के प्रभाव से इसकी चमक और वायुमंडल में थोड़ी कमी आ जाती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि जीजे 1132बी का द्रव्यमान और रेडियस लगभग पृथ्वी के समान है। इस तरह के ग्रह पर पहली बार वायुमंडल का पता चला है। इस ग्रह का आकार भी हमारी धरती के समान है। मौजूदा पर्यवेक्षण में इसके वायुमंडल के विश्लेषण के लिए पहला कदम उठाया गया है। जीजे 1132बी हमसे 39 प्रकाश वर्ष दूर रेड ड्वार्फ स्टार जीजे 1132 की परिक्रमा करता है। शोधकर्ताओं की टीम ने चिली में स्थित यूरोपीय सदर्न ऑब्जर्वेटरी की दूरबीन की मदद से इस ग्रह का अवलोकन किया। हालांकि अभी इतना पर्याप्त आंकड़ा नहीं मिला है जिससे इस नतीजे पर पहुंचा जा सके कि जीजे 1132बी पृथ्वी के कितना समान है।

Related Articles

Back to top button