राजस्थानराज्य

300 चमगादड़ों की मौत के बाद अब लोगों की जान पर खतरा, आखिर क्या है चिंता की बात

डूंगरपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी की अपना कहर बरपा रही है. गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई परेशान है. तापमान 46 डिग्री से पार पहुंच चुका है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि राज्य के जीव-जंतु दम तोडने लगे हैं. राज्य के डूंगरपुर में तेज धूप व लू से झुलसकर चमगादड़ों की मौतें हो रही हैं.

शहर के राजकीय पुस्तकालय में पेड़ों पर बसेरा डाले करीब 300 चमगादड़ों की गर्मी से मौत हो गई है. वहीं इतनी ज्यादा संख्या में चमगादड़ों के शव सड़ने से संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है. शहर के आवारा कुत्तों द्वारा मरे हुए चमगादड़ों को खाना बनाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button