उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में आज कोरोना के 716 नये मामले आये सामने

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 716 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आयी है। 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हुई है।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि आज कुल 1354 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 7560 रह गई है। साल 2022 में अभी तक कुल 87 हजार 277 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। 10 फरवरी को 20 हजार 137 सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया। पिछले 24 घंटों में निगेटिव आयी रिपोर्टों की संख्या पर नजर डालें तो यह 22 हजार 56 रही।

जिलावार कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 212, इसके बाद चमोली में 88, आज हरिद्वार तीसरे नंबर पर रहा। यहां कुल 87 मरीज कोरोना के सामने आये हैं। अल्मोड़ा में 56, चंपावत में 29, नैनीताल में 47, पौड़ी में 74, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 26, उधमसिंह नगर में 38, उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आये हैं। आज भी सबसे काम मामले बागेश्वर में आये हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में हुई दो मौत में से देहरादून और पौड़ी जिले में एक-एक हुई हैं। राज्य में संक्रमण की दर घटकर 3.14 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 87. 93 हो गया है।

आज 40 हजार 519 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाए गए। आज तक प्रदेश के 85 लाख से ज्यादा लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। टीके दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 77 लाख से ज्यादा हो गई है। 3 लाख 42 हजार 25 लोगों को अभी तक बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button