रेड लिपस्टिक लगाने के बाद लड़कियों के मन में आती ये अजीबोगरीब बातें
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/download-4-1.jpg)
जब भी लिपस्टिक लगाने की बात आती है तो लाल रंग की लिपस्टिक सब से ज्यादा कॉमन होती है. क्या आप जानते है कि रेड लिपस्टिक कॉन्फिडेंस को दिखाता है और साथ ही ये अपीलिंग कलर भी है. अगर आप डेट पर जा रही हैं तो इससे बेहतर कोई दूसरा शेड हो ही नहीं सकता. पर रेड लिपस्टिक लगाने के बाद कई बार लड़कियों के मन में ये अजीबोगरीब बातें भी आती हैं.
रेड लिपस्टिक लगाने के बाद कॉन्फिडेंस तो बढ़ता है लेकिन अगर लड़कियों को कोई घूरने लगे तो उन्हें लगता है कि कहीं उनकी लिपस्टिक कुछ ज्यादा ही गाढ़ी तो नहीं हो गई. या फिर दांतों पर तो नहीं लग गई. लिपस्टिक चाहे जो भी, एकबार लगाने के बाद खाते-पीते समय ध्यान तो रखना ही पड़ता है. अक्सर लड़कियों को इस बात की टेंशन हो जाती है कि उनकी लिपस्टिक खाने के दौरान खराब तो नहीं हो गई.
इसके अलावा और भी कई विचार है जैसे कहीं इसका लाल रंग बुरा तो नहीं लग रहा…? कहीं मैं वैंपायर तो नहीं लग रही? मुझे एक बार वॉशरूम जाकर लिपस्टिक चेक कर लेनी चाहिए. अरे नहीं…उसकी रूमाल पर मेरे लिपस्टिक के निशान पड़ गए हैं. क्या मुझे उसका रूमाल लेकर धो देना चाहिए.