मनोरंजन
रेप के आरोपों के बीच मिथुन के बेटे ने की गुपचुप रचाई शादी, जाने कौन है दुल्हन

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह और पत्नी योगिता बाली पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था । 7 जुलाई को मिमोह की शादी होने वाली थी । तभी वेन्यू पर पुलिस पहुंची और मिमोह को अपने साथ ले गई । इसके बाद शादी टल गई । दुल्हन का परिवार भी वेन्यू से वापस लौट गया ।
वहीं आज शादी की रस्में अदा की जाएंगी । शादी मिथुन के ऊटी स्थित होटल से ही हो रही है । पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट ने मिमोह और योगिता बाली के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए थे । पुलिस ने दोनों को 7 जुलाई को वेन्यू से गिरफ्तार कर लिया था ।

बता दें कि एक्ट्रेस ने महाअक्षय और योगिता बाली के खिलाफ शिकायत लिखवाते हुए कहा था, ‘महाअक्षय से उसकी मुलाकात साल 2015 में हुई थी । इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे । एक दिन महाअक्षय ने एक्ट्रेस को फिल्म में रोल देने के बहाने फ्लैट पर बुलाया ।’
यहां धोखे से ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महाअक्षय ने उससे शादी का वादा किया । इसके बाद 3 साल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए । प्रेग्नेंट होने के बाद उसे कुछ टेबलेट खिलाईं । साथ ही कुंडली मिलाने के नाम पर कई बार गुमराह भी किया ।’