रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव
एंजेंसी/ नयी दिल्ली। रेलवे ने अपने रिजर्वेशन के टिकटों में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव टिकट के साइज में किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद नहीं है। रेलवे ने पीआरएस यानी रिजर्वेशन टिकट के साइज में बदलाव किया है। टिकटों के साइज लंबाई 12.7 सेंटीमीटर और चौड़ाई 7.2 सेंटीमीटर से बढ़ाकर 15.6 सेंटीमीटर लंबा और 9.6 सेंटीमीटर चौड़ा कर दिया गया है। खुशखबरी: अब एक SMS से कैंसिल होगा आपका टिकट
क्यों लिया गया फैसला ? भारतीय रेल ने कमाई का जरिया बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया है। टिकटों के साइज बढ़ाकर उसके जरिए विज्ञापन से पैसा कमाने की योजना है। रिजर्वेशन टिकट के साइज में बढ़ोतरी कर रेलवे उससे कमाई करेगा। अब टिकट के 30 फीसदी हिस्से में यात्रियों से संबंधित सूचनाएं होंगी, जबकि बाकी के 70 फीसदी जगह पर विज्ञापन होगा। इस बदलाव के बाद नया टिकट पूरी तरह से कलरफुल होगा। टिकट के साइज में बढ़ोतरी करने के बाद यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर साफ दिखाई देगा। टिकट में नीचे की ओर रैंडम नंबर, विंडो नंबर, कैटरिंग की शिकायत, इंक्वायरी नंबर और पैसेंजर सिक्योरिटी नंबर होते है। बाकी के हिस्से में विज्ञापन होता। हलांकि यात्रियों का कहना है कि टिकट के साइज में बढ़ोतरी करने से उन्हें इसे संभालने में ज्यादा आसानी होगी।