ब्रेकिंगराष्ट्रीय

मोदी सरकार ने यात्रियों के को दिया बड़ा तोहफा, नागपुर में शुरू हुई एसी मेमू ट्रेन

पूरे देश भर में ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा देने के लिए रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने पहली बार एक मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन की शुरूआत की है। यह मेमू ट्रेन पूरी वातानुकूलित है। फिलहाल यह ट्रेन अभी सिर्फ महाराष्ट्र के नागपुर जिले में ही चलेगी। यह वहां पर लोगों की सुविधा के लिए 60 किलोमीटर के दायरे में ही चलाई जाएगी। 29 जून को ICF चेन्नई के द्वारा इस ट्रेन को तैयार किया है। बता दें कि मेमू ट्रेन का यह रेक नागपुर में पहुंच चुका है। जल्द ही अब यह रेल पटरी पर दौड़ाना शुरू कर देगी।

आपको बता दें कि, अभी तक किसी भी मेमू ट्रेन में शौचालय की व्यवस्था नहीं होती थी, लेकिन अब मॉड्यूलर शौचालय एसी मेमू ट्रेन में लगाए गए हैं। जिस वजह से सभी यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। इस ट्रेन के हर कोच में 139 यात्री बैठकर और 412 यात्री खड़े होकर जा सकेंगे। इस ट्रेन में कुल 2402 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। साथ ही इसकी रफ्तार अधिकतम 110 किलोमीटर है। सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में दोनों तरफ स्लाइडिंग डोर भी दिए गए हैं। ट्रेन में सीसीटीवी, जीपीएस और साउंड सिस्टम भी लगा है।

Related Articles

Back to top button