करिअरब्रेकिंगराष्ट्रीय

रेलवे ग्रुप डी के बाकि बचे अभ्यर्थियों का कल खुलेगा सस्पेंस

नई दिल्ली। लम्बे इंतज़ार के बाद कल (शुक्रवार) आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों को पता ही चल जायेगा की उनकी परीक्षा कब और कहाँ है। ऐसे लाखों उम्मीदवारों की एग्जाम डेट, सिटी व शिफ्ट डिटेल्स जारी होंगी जिनकी डिटेल्स 9 सितंबर को जारी नहीं हुई थी। 9 सितंबर को सिर्फ उन उम्मीदवारों की एग्जाम डिटेल्स आई थीं जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर से पहले है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होगी, उनकी एग्जाम डिटेल्स नहीं आई थी। पहले रेलवे ने कहा था कि शेष उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि, शहर व पाली की जानकारी 13 सितंबर को आएगी। लेकिन जारी नहीं हुई। उसके बाद 15 सितंबर और 30 सितंबर की डेट्स आई। लेकिन इन दोनों दिन भी उम्मीदवार इंतजार करते रह गए। रेलवे ने 29 सितंबर को घोषणा की कि 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की तारीखें, शिफ्ट और शहर संबंधी जानकारी 5 अक्टूबर यानी कल जारी होगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि कल (5 अक्टूबर) सिर्फ 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की तारीखें, शहर और शिफ्ट की जानकारी मिलेगी। इन्हें एडमिट कार्ड न समझें। एडमिट कार्ड आपकी परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी होंगें। उदाहरण के लिए जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 22 अक्टूबर को होगी, उनके एडमिट कार्ड 18 अक्टूबर को जारी होंगे।

Related Articles

Back to top button