राज्यराष्ट्रीय

रेलवे ने दिए हरदा में हुए दोहरे ट्रेन हादसे की जांच के आदेश

kamayani-express-train enquaryनई दिल्ली : रेलवे ने मध्य प्रदेश के हरदा में दो ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटना की जांच के आज आदेश दे दिए। इस घटना में 28 यात्रियों की मौत हुई है। रेलवे ने पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे के आदेश भी जारी किए हैं। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेलवे सुरक्षा (मध्य जोन) के आयुक्त इन दुर्घटनाओं की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला अचानक आई बाढ़ के कारण ट्रेनों के पटरी से उतर जाने का लगता है लेकिन असल वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही की जा सकेगी। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना से ठीक आठ मिनट पहले ही दो ट्रेनों ने इस खंड को पार किया था और इन ट्रेनों के चालकों को कोई समस्या दिखाई नहीं दी थी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दोहरे ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। रेलवे ने इन दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रुप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुंबई से आ रही दोनों ट्रेनों के 10 डिब्बे मध्य प्रदेश के हरदा में पटरी से उतर गए और ये उफनती माचक नदी में जा गिरे। इस हादसे में 10 महिलाएं और पांच बच्चों समेत कम से कम 28 यात्रियों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button