सफर के दौरान रेलवे द्वारा दिए जाने वाले कंबल की साफ-सफाई को लेकर यात्री अक्सर शिकायत करते है। रेलवे ने इस समस्या से निपटने के लिए नया प्लान बनाया है। जल्द ही रेलवे कई ट्रेनों के एसी कोच में कंबल न देने का प्लान बना रही है। कैग रिपोर्ट के आने के बाद से रेलवे को कई तरह की आलोचना झेलनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
हाल में कैग(सीएजी) ने सदन में रेलवे में साफ-सफाई को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट में सीएजी ने कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेन में सफाई और हाइजीन का ख्याल नहीं रखा जाता है।
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रायल बेस पर एसी कोच का टेम्परेचर 24 डिग्री रखा जाएगा। पहले एसी कोर्ट का टेम्परेचर 19 डिग्री रखा जाता है। अधिकारी का कहना है कि 24 डिग्री टेम्परेचर पर यात्री बिना कंबल के सो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल केवल कुछ ही कोच में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
वहीं सूत्रों का कहना है कि रेलवे के इस कदम के पीछे वित्तीय कारण है। दरअसल, एक कंबल की साफ-सफाई में कुल 55 रुपये का खर्च आता है, जबकि यात्रियों को इसके लिए केवल 22 रुपये ही देने होते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल रेलवे ने नई स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम के तहत यात्री बेडरोल बुक कर सकते हैं, और बाद में उसे अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने कंफर्म टिकट पर ऑनलाईन बुकिंग करना होता है या फिर आप काउंटर से इसे खरीद सकते हैं।