राज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 642 नए मामले आए सामने

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 642 नए मामले आए सामने
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 642 नए मामले आए सामने

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 642 नये मामले सामने आये हैं। राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की सख्या बढक़र 315271 हो गई है। अभी तक राज्य में 306726 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 6821 है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नये मामलों में 374 संगरोध से हैं, जबकि 268 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। केन्दुझर जिले में सर्वाधिक 70 नये मामले सामने आये हैं। अनुगुल जिले से 46, बालेश्वर जिले से 25, बरगढ़ जिले से 15, भद्रक जिले से 20, बलांगीर जिले से 16, बौद्ध जिले से 3 तथा कटक जिले से 26 नये मामले सामने आये हैं।

देवगड जिले से 4, ढेंकानाल जिले से 16, गजपति जिले से 2, गंजाम जिले से 6, जगतसिंहपुर जिले से 18, जाजपुर जिले से 15, झारसुगुडा जिले से 21, कलाहांडी जिले से 7, कंधमाल जिले से 3, केन्द्रापडा जिले से 16, केन्दुझर जिले से 70, खोर्धा जिले से 62 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

कोरापुट जिले से 10, मालकानगिरि जिले से 4, मयुरभंज जिले से 41, नवरंगपुर जिले से 4, नयागढ़ जिले से 2 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। नूआपडा जिले से 25, पुरी जिले से 17, रायगडा जिले से 5, संबलपुर जिले से 19, सोनपुर जिले से 2 तथा सुंदरगढ़ जिले से 66 नये मामले सामने आये हैं। इसी तरह स्टेट पूल में 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button