दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्लीः वो दिन दूर नहीं जब आधुनिक रेल कोचों में पीने का ठण्डा साफ पानी, चाय, कॉफी आदि वेंडिंग मशीनों से मिला करेगा और पैंट्री कार में बुफे भोजन वाला डायनिंग लाउंज भी होगा जहां यात्री अपनी पसंद से गरमागरम खाना खुद परोसकर खा सकेंगे। इतना ही नहीं गाड़यिों में सुरक्षा प्रणाली को सीसीटीवी से लैस करके उसे एकीकृत निगरानी प्रणाली से जोड़ा जायेगा और कोई गड़बड़ी होने पर स्वत: कार्रवाई शुरू हो जाएगी। रेलवे कोचों को यात्रियों के लिये सुरक्षित आरामदेह और सुख सुविधाओं से युक्त बनाने के मकसद से इस सप्ताह देश विदेश के डिकााइनरों एवं अन्य विशेषज्ञों का एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जहां उपरोक्त सुविधाओं को कामीन पर उतारने की तकनीक, विकल्पों एवं कार्ययोजना पर विचारमंथन किया जाएगा। इसका मुख्य मकसद रेल कोच की डिकााइन को किस प्रकार से नवान्वेषण पर आधारित, संरक्षा के उपायों से युक्त करने के साथ सुखकर बनाया जा सके, इस पर विचार करना है। इंस्टीट्यूट ऑफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर्स द्वारा रेल कोच आंतरिक साजसज्जा पर आधारित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 9-10 अक्तूबर को किया जा रहा है।