रेव पार्टी में विदेशी महिला सहित 27 लोग गिरफ्तार
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने प्रसिद्व कालबेलिया नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में छापा मारकर कथित रूप से एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर एक विदेशी महिला सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त उपायुक्त करण शर्मा ने बताया कि जयपुर-सीकर राजमार्ग पर स्थित फार्म हाउस से पुलिस ने नशीला पदार्थ गांजा और हशीश बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘मुखबीर की सूचना पर आज सुबह चार बजे नीदंड गांव स्थित नृत्यांगना गुलाबो के फार्म हाउस में छापा मारा गया और उसके पुत्र और एक फिनलैंड की महिला समेत 27 लोगो कों गिरफ्तार किया गया है।’ शर्मा ने बताया कि फार्म हाउस में नृत्यांगना के पुत्र भवानी ने रेव पार्टी का आयोजन किया था। उसी ने इन सभी को पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन सिगरेट और पाईप के द्वारा किया गया। पुलिस के अनुसार सभी गिरफ्तार लोगों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। शर्मा ने बताया कि 26 लोगो को मादक निरोधक कानून के (एनडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जबकि विदेशी महिला के लिए अलग से कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सभी गिरफ्तार लोगों की मेडिकल जांच करवायी जा रही है और इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेव पार्टी की जानकारी के बारे में नृत्यांगना की भूमिका की जांच की जा रही है। शर्मा ने कहा कि ‘‘गैर कानूनी पार्टियों के लिए स्थान उपलब्ध करवाना भी एक जुर्म है और हम इस बारे में नृत्यांगना की भूमिका की जांच कर रहे हैं और यदि उनकी इसमें संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।’’ इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए नृत्यांगना से सम्पर्क नहीं किया जा सका।