रोजाना इस्तेमाल करते हैं परफ्यूम या डिओ, तो ध्यान रखे ये बात…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/02/43c80d4af3673f125bd929044f47d656.jpg)
आजकल लोग ऑफिस में जाते समय या फिर किसी भी फंकशन में जाते समय परफुयम या डियो लगाना नहीं भूलते है और यह तो हम सभी जानते है सही परफ्यूम और डिओ आपकी पर्सनैलिटी को डिफाइन करता है। इसलिए सही परफ्यूम का चुनाव करना बहुत जरूरी है। आपको पूरे दिन तरोताजा रखने के साथ ही सेहत के लिहाज़ से भी ये बात बहुत मायने रखती है।
कई लोगों को परफ्यूम लगाते ही खुजली, छींके और रैशेज की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इसकी एक वजह है स्किन के हिसाब से सही परफ्यूम का न चुना जाना। तो आइए जानते हैं इसे खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान।
# कुछ लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है इसलिए परफ्यूम खरीदने से पहले इसका टेस्ट कर लें।
# लोकल परफ्यूम में एल्कोहॉल और एल्यूमिनियम की मात्रा होती है इसलिए अच्छे ब्रैंड का परफ्यूम या डिओ खरीदें।
# परफ्यूम या डिओ का डायरेक्ट स्किन पर इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। तो पसीने की दुर्गंध को छिपाने के लिए परफ्यूम या डिओ को थोड़ी दूरी पर रखकर स्प्रे करें। इससे स्किन एलर्जी का भी खतरा कम हो जाएगा।
# बाहर निकलने से कम से कम 10 मिनट पहले परफ्यूम या डिओ लगा लें जिससे यह पूरी तरह सेट हो जाए।
# कपड़े और जूलरी पहनने के बाद परफ्यूम या डिओ का इस्तेमाल न करें।