दिल्ली

रोडरेज में डॉक्टर और बुजुर्ग पिता को स्कूटी वालों ने पीटा,

fight_1457611061कृष्णा नगर इलाके में रोडरेज के दौरान एक डॉक्टर और उसके पिता के साथ मारपीट की गई। जाम में गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर झगड़े में स्कूटी सवार युवकों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। 
 
जब डॉक्टर के बुजुर्ग पिता ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पिटाई से डॉक्टर के कान का पर्दा फट गया है। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

बकौल पुलिस, डॉक्टर मनोज अग्रवाल (37) सपरिवार सिल्वर पार्क शिवपुरी इलाके में रहते हैं। उनका शाहदरा में चाइल्ड क्लीनिक है। बृहस्पतिवार शाम मनोज अपने पिता एएल अग्रवाल व कम्पाउंडर विमल कुमार के साथ क्लीनिक जा रहे थे।

कृष्णा नगर लाल क्वार्टर के पास जाम लगा हुआ था। इसी दौरान स्कूली वालों ने कार आगे बढ़ाने को कहा जिसमें मनोज ने आगे बढ़ाने में असमर्थता जताई। यह सुनकर स्कूटी की पिछली सीट पर बैठा युवक मनोज के पास आया और उसके गाल पर जोरदार चाटा रसीद कर दिया। इस बात को लेकर डॉक्टर की युवकों से कहासुनी हो गई।

डॉक्टर के मुताबिक युवकों की तरफ से छह सात लड़के आ गए और उसकी पिटाई करने लगे। यह देखकर मनोज के पिता कार से बाहर निकले और बीच बचाव करने लगे। युवकों ने बुजुर्ग तक को नहीं बख्शा और पिटाई कर दी।

एक युवक ने पत्थर उठाकर मनोज पर फेंका। पत्थर कार के पिछले शीशे पर लगा और शीशा टूट गया। इसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। हालांकि इस दौरान कम्पाउंडर ने स्कूटी का नंबर नोट कर लिया।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने डॉक्टर और उसके पिता का मेडिकल करवाया और उनकी शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस स्कूटी के नंबर के जरिये आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

 
 

Related Articles

Back to top button