स्पोर्ट्स
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना को फैंस ने कह दिया ‘अनलकी’ हो तुम!

फीफा विश्व कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे से हारकर विश्व कप से बाहर हुई पुर्तगाल टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर आलोचना तो हुई ही, लेकिन फैंस ने उनके गर्लफ्रेंड को भी नहीं बक्शा। बता दें कि रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्वेज को फैंस ने जमकर ट्रोल किया।
दरअसल, प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे से 1-2 से हारने के बाद जॉर्जिना को जमकर ट्रोल किया गया। उन्हें आलोचनाओं और लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। पुर्तगाल के हारने के बाद से ही जॉर्जिना को उनके इंस्टाग्राम पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
जॉर्जिना ने हाल ही में एक पोस्ट के माध्यम से रोनाल्डो और पुर्तगाल की टीम को शुभकामनाएं दी थीं, लेकिन अब टीम की हार से गुस्साए लोगों ने उस पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी है। कुछ फैंस ने उरुग्वे के झंडे को पोस्ट करते हुए लिखा, उरुग्वे, जेजे। गुड बाय पुर्तगाल, और अब आप देखेंगे कि क्रिस्टियानो घर जाएंगे। दूसरे फैन ने लिखा, ‘हां, अब आपका प्रेमी अब घर जा रहा है। बाई बाई पुर्तगाल। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, आप किस्मत वाली नहीं हैं, क्योंकि वे उरुग्वे के खिलाफ मैच में स्टेडियम में मौजूद थीं जहां टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।