रोमाचंक मुकाबले मे 7 विकेट से हारा भारत
धर्मशाला (2 अक्टूबर):जेपी डुमनी के शानदार अर्धशतक के बदौलत ने दक्षिणा अफ्रिका ने धर्मशाला में खेले गये, तीन टी-20 मैचो के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से मात दे दी, मेहमानों ने भारत की तरफ से दिये गये 200 रन के लक्ष्य को 19.4 गेदों में हासिल कर लिया
इससे पहले रोहित शर्मा (106 रन) के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था । टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए।
टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा शुरू से ही लय में दिखे लेकिन उनका साथ निभाने आए शिखर धवन कुछ ज्यादा नहीं कर सके और 3 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। अगले बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय (138 रन) साझेदारी की। उन्होंने 27 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने 15वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका व छक्का जड़कर शतक पूरा किया। हालांकि इसके अगले ओवर में कोहली और रोहित दोनों ही आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपना काम बखूबी निभाते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया था। क्रीज पर आए अगले बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी तेजी से खेलते हुए 8 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। वह क्रिस मोरिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जबकि उनके आउट होने पर आए अम्बती रायडु खाता भी नहीं खोल सके और रन आउट होकर चलते बने। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (20) और अक्षर पटेल (2) रन बनाकर नाबाद रहे।