मनोरंजन
रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 250 करोड़, इतने लाख पुलिस को कर दिए दान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/1548655481-simmba.jpg)
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है । फिल्म में रोहित ने रणवीर सिंह और सारा अली खान को कास्ट किया था । रोहित शेट्टी इससे पहले भी कई कॉप फिल्में बनाकर बॉक्स ऑफिस के सरताज बन चुके हैं । ‘सिंबा’ ने रिलीज के कुछ दिनों बाद ही 100 करोड़ कमा लिए थे ।
अब इस फिल्म की कमाई 250 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुकी है । हाल ही में रोहित शेट्टी मुंबई पुलिस के कार्यक्रम ‘उमंग 2019’ में सिंबा की पूरी कास्ट के साथ पहुंचे थे । रणवीर सिंह और सारा अली खान ने इस कार्यक्रम में परफॉर्म भी किया था ।
![रोहित शेट्टी की 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 250 करोड़, इतने लाख पुलिस को कर दिए दान](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/1548655481-simmba.jpg)
रोहित शेट्टी की ये आठवीं ब्लॉकबस्टर फिल्म है । इस फिल्म से हुई बंपर कमाई का कुछ हिस्सा रोहित ने मुंबई पुलिस को दान कर दिया । इस प्रोग्राम के दौरान रोहित ने 51 लाख रुपए मुंबई पुलिस को दिए ।
रोहित शेट्टी की चेक देते हुए तस्वीर सामने आई है । तस्वीर में रोहित शेट्टी के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह चेक देते नजर आ रहे हैं । रोहित की पहली कॉप फिल्म ‘सिंघम’ थी । इसमें उन्होंने अजय देवगन को कास्ट किया था ।
इसके बाद ‘सिंघम 2’ बनाई । अब रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ बनाकर हिट हुए । इसके अलावा रोहित एक और प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं । इस फिल्म का नाम होगा ‘सूर्यवंशी’ । रोहित ने फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट करने की घोषणा कर दी है ।
फिल्म में हीरोइन अभी फाइनल नहीं हो पाई है । ये भी एक कॉप ड्रामा होगी । अपनी इस फिल्म की घोषणा रोहित बड़े ही दिलचस्प तरीके से की । ‘सिंबा’ के आखिर में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आए । यहां अक्षय खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं ‘मैं वीर सूर्यवंशी । टेररिज्म स्क्वॉयड का चीफ’ ।