कपिल शर्मा का नया शो,ज्यादा नहीं चलेगा
कपिल शर्मा के नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को शुरू हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं और इसके बंद होने की तारीख तय हो गई है। कहा जा रहा है कि यह अंत तो शुरू होने से पहले ही तय कर दिया गया था।
‘डीएनए’ की खबर के मुताबिक फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, नया सीजन फिर जल्द ही उनके सामने होगा।
कपिल ने कहा है ‘जब हमने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया था तब हम इसकी सीरीज बनाने वाले थे, जिसके कई सीजन होते। लेकिन जब यह शुरू हुआ तो रिस्पॉन्स अद्भुत था और हम शो को बंद ही नहीं कर सके। लेकिन नए शो के मामले में ऐसा नहीं है। हमने सबकुछ पहले से तय कर रखा है। इस सीरीज में 26 ऐपिसोड होंगे। यह 13 हफ्ते तक दिखाए जाएंगे। इसके बाद हम एक छोटा-सा ब्रेक लेंगे फिर नए सीजन के साथ लौटेंगे। यह प्रक्रिया लगातार चलेगी और हम बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा के नए शो के पहले ऐपिसोड को दिल्ली में शूट किया गया था। शाहरुख खान ने इसे लॉन्च किया था और वे इस पर पूरे वक्त मौजूद रहे। ‘फैन’ के प्रचार के लिए शाहरुख वहां पहुंचे थे। अब इस शो की प्रतिक्रियाएं मिलने लगी हैं, जो मिली-जुली हैं।