हालांकि बाद में कप्तान रोहित ने दिनेश को सफाई देते हुए अपनी पूरी प्लानिंग के बारे में समझाया। रोहित ने दिनेश से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप हमारे लिए आखिरी तक बल्लेबाजी करें और मैच फिनिश करें और यह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं। आखिरी तीन या चार ओवर में टीम को आपकी जरूरत होगी। इसलिए आपका विकेट टीम के लिए काफी मायने रखता है।
कप्तान रोहित का यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर विजय शंकर के लगातार चार बार बीट होने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 34 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर में कार्तिक ने 22 रन जड़ डाले। इसके बाद आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर कार्तिक ने श्रीलंका की सरजमीं पर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।