ज्ञान भंडार

रोहिलखंड मंडल का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान इन्वर्टिस में

invertis_1476958843इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में रोहिलखंड मंडल का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आयोजित हुआ। यह अभियान क्लारास्वान मिशन ब्लडबैंक, आई.एम.ए ब्लडबैंक, जिला अस्पताल ब्लडबैंक जैसे तीन रक्तकोषों के सहभागिता से कराया गया।
समाज के हित के लिए किये गये इस नेक प्रयास की शुरूआत दिलचस्प नुक्कड़ नाटक से हुई। जिसके माध्यम से छात्रो ने रक्तदान की महत्ता व जरूरत को दर्शाया और जीवन में मानवता के गुणों का पालन करने का संदेश दिया। रक्तदाताओं की श्रेणी में एग्ज़ीक्यूटिव चेयरपर्सन सोनल गौतम व चांसलर डॉ उमेश गौतम ने सर्वप्रथम अपना रक्त दिया। यह छात्रों के साथ-साथ शिक्षकगण के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बना।

इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन दुर्घटना में पीड़ित मरीजों को जल्द से जल्द रक्त मुहैया करवाना था। यह अभियान आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त की जरूरत को पूरा करने में सहायक होगा। यह कैंप विश्वविद्यालय के परिसर में कराया गया। पिछले वर्ष इन्वर्टिस ने 574 रक्त श्रेणी का संग्रह दर्ज किया था। इस बार इन्वर्टिस ने 1000 से अधिक रक्त श्रेणी का संग्रह करके अपना अहम योगदान दिया है।

 

Related Articles

Back to top button