ज्ञान भंडार

शाओमी रेडमी Y1 और रेडमी Y1 LITE की सेल

नई दिल्ली. शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन की नई सीरीज के दो फोन Redmi Y1 Lite और Xiaomi Redmi Y1 की सेल 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया है. दोनों फोन ऐमजॉन इंडिया और mi.com पर खरीदे जा सकते हैं. कुछ दिनों बाद इन्हें ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा. MIUI 9 सीरीज के पहले फोन भी यही हैं. इसके अलावा यह फोन शाओमी के ऑफलाइन रिटेल पार्टन जैसे रिलायंस डिजिटल पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.शाओमी रेडमी Y1 और रेडमी Y1 LITE की सेल

Redmi Y1 दो वेरिएंट

32GB स्टोरेज और 3GB रैम की कीमत 8,999 और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. वहीं, Redmi Y1 Lite की कीमत 6,999 रुपए है.

शाओमी रेडमी Y1 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

शाओमी रेडमी  Y1 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ से लैस है. फ्रंट पैनल पर एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 21 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. बैटरी 3080 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 153×76.2×7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. मल्टीटास्किंग के लिए मौज़ूद है 3 जीबी रैम. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है. 

शाओमी रेडमी वाई1 लाइट के स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी Y1 Lite के 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. रेडमी वाई1 के स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर की जगह इस हैंडसेट में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. फोन की बैटरी 3080 एमएएच की है और यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा। रियर सेंसर फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है.

Related Articles

Back to top button