उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

लखनऊ में हिन्दुस्तान अखबार के दफ्तर पर हुआ हमला, कई पत्रकार घायल,पुलिस बल तैनात

attack-राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह अखबारों के दफ्तरों पर भी हमला करने की हिम्मत जुटाने लगे हैं। आज लगभग 11 बजे हिन्दुस्तान अखबार के सामने दो मोटर साइकिल सवारों की भिंड़त हो गई। इसमें से एक मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति दूसरे को बेरहमी से पीटने लगे। इसी बीच भाजपा पार्षद दिनेश यादव का भाई सोनू यादव साथियों के साथ पहुंचा और उसने भी इस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच हिन्दुस्तान अखबार से बाहर आए पत्रकारों ने बेरहमी से पीट रहे लडक़े को बचाना चाहा तो हमलावर और बेकाबू हो गए । इनने अपने और साथियों को बुला लिया और हिन्दुस्तान अखबार के दफ्तर पर हमला बोल दिया और पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में हिन्दुस्तान के एचआर हेड आशीष मित्तल के सिर में लगे 14 टांके पत्रकार विधि सिंह, आलोक उपाध्याय, विनय पांडेय, विजय वर्मा समेत एक दर्जन से अधिक पत्रकार घायल फोटोग्राफरों को चोट लगी। जब लोग इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचे तो वहां भी हमलावर पहुंच गए और  फिर से पत्रकारों पर हमला कर दिया। लोगों में खबर की सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल अखबार के दफ्तर के बाहर तैनात किया गया  और कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार एमए खान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अखबार के दफ्तर पर हमला किया है उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएग

 

Related Articles

Back to top button