लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण अपने खर्चे से पूरा करेगी। मंत्रिमंडल ने आज इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया। इस चरण में मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक लगभग ०८ कि.मी. तक होगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि इस पर राज्य सरकार एवं उसकी संस्थाओं के वित्त पोषण से कार्य इस शर्त के साथ प्रारम्भ कराया जाएगा कि यदि भविष्य में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित वित्त पोषण मॉडल के अंतर्गत प्राथमिक सेक्शन हेतु इक्विटी अथवा वित्त पोषण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इस सेक्शन का सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।