फीचर्डलखनऊ

लखनऊ से जयपुर, भोपाल व देहरादून के लिए सीधी उड़ान 5 जुलाई से

लखनऊ। लखनऊ से जयपुर, भोपाल व देहरादून के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा पांच जुलाई से शुरू हो रही है। इन उड़ानों के लिए  टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह ने  बताया कि जयपुर से लखनऊ, देहरादून व भोपाल के लिए फ्लाइट पांच जुलाई से शुरू हो रही है। इसका किराया, फ्लाइट संख्या, शेड्यूल वगैरह जारी कर दिया गया है और बुकिंग भी हो रही है। ये फ्लाइटें रोजाना होंगी। जयपुर की फ्लाइट शाम 4.25 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होगी। वहीं भोपाल के लिए सुबह 11.50 बजे और देहरादून केलिए सुबह आठ बजे फ्लाइट रवाना होगी। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों के लिए हवाई यात्राएं शुरू करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि एक घंटे के हवाई सफर वाले शहरों को विमान से जोड़कर यात्रियों को राहत दी जाए और ढाई हजार रुपये तक किराया रखा जाय। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि  जयपुर एयरपोर्ट से जो फ्लाइट लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। वह देहरादून जाएगी और फिर लौटकर लखनऊ आएगी। जहां से विमान को भोपाल रवाना किया जाएगा और भोपाल से लखनऊ आने पर विमान जयपुर के लिए रवाना होगा।

Related Articles

Back to top button