राष्ट्रीयव्यापार

लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ सेंसेक्स 24,000 से नीचे

sensex-new-625-300_625x300_41452673048दस्तक टाइम्स एजेन्सी/मुंबई: बंबई शेयर बाजार के सूचकांक, सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का रुख रहा और शुरुआती कारोबार के दौरान 160 अंक टूटकर 24,000 के स्तर से नीचे आ गया। इसके अलावा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में नरमी से भी रुझान पर असर हुआ।

सेंसेक्स 169.77 अंक गिरकर 24,000 से नीचे आ गया और शुरुआती कारोबार में 23,861.21 पर आ गया। सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 595.99 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। इसी तरह एनएसई निफ्टी 41.90 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 7,256.30 पर आ गया।

 

Related Articles

Back to top button