नई दिल्लीः लगभग पाॅच साल बाद रैंप पर उतरी बाॅलीवुड एक्ट्रैस एेश्वर्या राय बच्चन ने ‘इंडिया कॉट्योर वीक 2015’ में अपनी खूबसूरती से चार चाॅद लगा दिए। रैंप पर ऐश्वर्या राय ने जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेसेस को पेश किया।लम्बे समय बाद रैंप पर उतरी एेश्वर्या पहले जैसी कॉंफिडेंट दिख रही थी। उन्होंने जो गाउन पहना था वो भी बेहद शानदार था। यहां मॉडल्स के साथ सेलेब्स भी रैम्पवॉक करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कॉट्योर वीक में देश के कई दिग्गज डिजाइनर्स अपने डिफरेंट और न्यू डिजाइन पेश कर रहे हैं। शो में कई सेलेब्स ने रैंप पर वॉक किया, जिसमें कंगना रनोट, रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, सोफी चौधरी, सरोद वादक अमजद अली खां सहित अन्य मुख्य थे। कंगना डिजाइनर मानव गंगवानी की डिजाइन की गई ड्रेसेस में नजर आईं। डिजाइनर रोहित बल के फ्लोरल डिजाइन को भी मॉडल्स ने पेश किया।
Back to top button