राज्य
लाखों रुपए की ब्रांडेड शराब को रोड रोलर ने कुचल दिया, देखते रह गए लोग
रायपुर।छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की दिशा में एक कदम आगे जाते हुए राजधानी में सभी थाना इलाकों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इस कार्रवाई में इकट्ठा ब्रांडेड शराब को शहर के बाहर ले जाकर रोडरोलर से नष्ट किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की आंखों के सामने लाखों रुपए का ब्रांडेड जाम मिट्टी में मिल गया। जानिए पूरी घटना…
– राज्य में अब शराब सरकार खुद बेच रही है। यानी कोई दुकानदार अब शराब नहीं बेच सकता है।
– बीते 1 अप्रेल से शुरु हुए इस नियम के बाद कई थाना इलाके में अवैध तरीके से ब्रांडेड शराब रखकर बेची जा रही थी।
– सीएसपी कोतवाली अनंत साहू ने बताया कि ऐसे में पुलिस थानों की कार्रवाई में करीब 1620 अंग्रेजी शराब की बॉटल पकड़ी गई थी।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
– इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
– इसे सभी थानों से इकट्ठा कर शहर से बाहर सेज बहार इलाके में रोड रोलर से कुचलवाकर नष्ट कराया गया।
– इस दौरान वहां पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी थे।
– स्थानीय लोग ललचाई आंखों से ब्रांडेड शराब नष्ट करते हुए देख रहे थे।