लातविया की टेनिस खिलाडी जेलेना ओस्तापेंको ने अपने बर्थडे पर देश को दिया तोहफा
नई दिल्ली: कल (8 June 1997) लातविया की टेनिस खिलाडी जेलेना ओस्तापेंको का जन्म दिन था, कल यह खिलाडी 20 साल की हो गई है. यूं तो अक्सर बर्थडे पर गिफ्ट दिए जाते है, लेकिन कल जेलेना ओस्तापेंको ने अपने देश लातविया को फ्रेंच ओपन के महिला सिंग्लस वर्ग में पहुंचकर तोहफा दिया.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा
आपको बताते चले ओस्तापेंको 1983 में मीमा जाउसोवेक के बाद रौला गैरां के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी हैं. यह 2009 में 19 वर्षीय कैरोलिन वोजनियाकी के बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
बता दे आपको ओस्तापेंको का फाइनल मुकाबला सिमोना हालेप से होना है, ओस्तापेंको का फाइनल में पहुचंने से मुकाबला टिमिया बासेंस्की से हुआ था. जिसमे उन्होंने बासेंस्की को 7-6, 3-6, 6-3 पराजय कर दिया है. यह मैच लगभग दो घंटे, 24 मिनट तक चला था.