ज्ञान भंडार
लातेहार में माओवादियों का तांडव, बम विस्फोट कर उड़ाया स्कूल


टीपीसी ने लगाया था यहां जनअदालत
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले इसी स्कूल में नक्सली संगठन टीपीसी ने जनअदालत लगाया था। इसके बाद से माओवादी स्कूल को उड़ाने के चक्कर में थे। बताते चलें कि टीपीसी और माओवादी संगठन के बीच काफी सालों से विवाद चला आ रहा है।
50-60 की संख्या में पहुंचे माओवादी
शनिवार की रात करीब 50-60 की संख्या में हथियार बंद माओवादी गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल के चारों ओर बम लगाया और विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस स्कूल में गांव के क्लास 1-8 तक के बच्चे पढ़ा करते थे।