लारा भी विराट के मुरीद,बोले-कोहली की कप्तानी-बैटिंग स्टाइल सबसे जुदा

इंग्लैंड का तीनों फॉर्मेट की सीरीज में सफाया करने वाले विराट कोहली की हर तरफ चर्चा हो रही हैं| एक दिन पहले ही विजडन ने कवर पेज पर विराट की रिवर्स स्वीप वाली तस्वीर जारी की थी और अब सचिन तेंदुलकर के अच्छे दोस्त वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी कोहली की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए|
विराट की बल्लेबाजी की स्टाइल सबसे अलग
गोल्फ के सिलसिले में हैदराबाद आए इंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने कहा कि समकालीन क्रिकेट में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. बैटिंग की उनकी अपनी स्टाइल है| उन्होंने यह भी कहा कि वे विराट की किसी से तुलना नहीं कर रहे. मैदान पर विराट की कप्तानी देखती ही बनती है. यहां भी उनकी अलग स्टाइल है|
अपने दोस्त सचिन को भी नहीं भूले
टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाने वाले ब्राटन लारा ने अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर की सराहना करने से भी खुद को रोक नहीं पाए| उन्होंने कहा कि महान सचिन के क्रिकेट में योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए| प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों के लिए वे रोल मॉडल हैं|