
मुंबई. गणेश चतुर्थी की खुशी में पूरे देश में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर तमाम सितारें, नेता, और आम लोग उत्सव में शरीक होते हैं. बप्पा की मूर्ति को घरों में लोग स्थापित करते हैं और खुशियों को अपने घर दावत देते हैं. इस उत्सव की धूम महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी भीड़ लगी होती हैं. इसी उत्सव में एक श्रद्धालु ने 31 लाख की भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति दान की हैं.

बता दें महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल बहुत भीड़ जमा होती है. यहां दर्शन के लिए अगर कतार से चले तो 24 घंटो से लेकर 40 घंटे का समय लग जाता है. हर साल करोड़ो रुपये से अधिक का चढ़ाव भक्त अर्पित करते हैं.