राज्यराष्ट्रीय

निर्दोष लोगों को हिरासत में रखने पर एसओ और दरोगा पर केस दर्ज

thana merrutमेरठ: दो लोगों को जबरन पुलिस हिरासत में रखने पर कंकरखेड़ा थाना के पूर्व एसओ और दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को सीबीसीआईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। आरोप है कि एसओ परवेज खान और दरोगा गंभीर सिंह ने हत्‍या के आरोप में दो निर्दोष लोगों को अवैध रूप से हिरासत में रखा था। जानकारी के मुताबिक साल 2012 में सरधना चौराहे पर दुकानमालिक धन्‍नजय की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। घटना में पुलिस ने छह लोगों को नामजद किया था। इसके बाद प्रदीप और प्रमोद कुमार नाम के दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस कार्रवाई से खफा प्रदीप और प्रमोद के परिजनों ने इसकी शिकायत उच्‍च अधिकारियों से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच सीबीसीआइडी को सौंपी गई। एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि सीबीसीआईडी रिपोर्ट में एसओ और दरोगा को दोषी पाया गया है। उन्‍होंने बताया कि एसएसपी ने रिपोर्ट के आधार पर हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ मुकदमा वापस लेकर उन्‍हें छोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने को भी कहा है।

Related Articles

Back to top button