लालू-नीतीश में मोदी को बदनाम करने की होड़ लगी है : बक्सर रैली में बोले पीएम मोदी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-बिहार: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बड़े भाई-छोटे भाई (लालू यादव-नीतीश कुमार) ने 25 साल तक बिहार में सरकार चलाई और इन चुनावों में उन्होंने अपने काम का हिसाब नहीं दिया। मीटिंग कर लालू जी कहते हैं आज मैंने मोदी को चार चांटे मार दिए, उधर नीतीश जी मोदी को पांच चांटे मारने की बात कहते हैं।’ पीएम ने कहा, ‘इनमें बिहार के विकास की स्पर्धा नहीं है, बल्कि कौन मोदी को कितना बदनाम करता है, इसकी स्पर्धा हो रही है। ऐसे बिहार का विकास होगा क्या?’
प्रधानमंत्री ने जनसभा में लोगों से कहा, ‘बक्सर की धरती सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक अमानत है। बक्सर से मेरा विशेष रिश्ता है। हमें बिहार को आगे बढ़ाना है। बक्सर के लोगों को भी विकास चाहिए। इतनी सरकार आईं-गईं, उन्हें केवल चुनाव आने पर बक्सर की याद आती है। मैं बिहार में परिवर्तन देख रहा हूं।’
पीएम ने कहा, ‘नीतीश के कंप्यूटर में लालू का वायरस लगा हुआ है। लालू वायरस अब लोगों को नहीं चाहिए। उनका मकसद होता है मोदी को बदनाम करो, हमारा रास्ता है बिहार को आगे ले जाना है।’ पीएम ने कहा, ‘महा’स्वार्थ’बंधन का भरोसा अब तंत्र-मंत्र पर बचा है। अब बिहार के लोग तय करें कि बिहार को मंत्र-तंत्र चाहिए या लोकतंत्र चाहिए। ताबीज बांधकर देश चलाओगे क्या?’
इसके बाद पीएम सीवान में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तीसरे चरण के लिए ये पीएम की आख़िरी रैली होगी। इसके बाद के दो चरणों के लिए बिहार में पीएम की 11 और रैलियां होनी हैं। 28 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में कुल 50 सीटों के लिए मतदान होने हैं।
इससे पहले कल पीएम ने बिहार के चार जगहों छपरा, हाजीपुर, नालंदा और नौबतपुर में रैली की थी। कल पहली बार पीएम ने बिहार की चुनावी सभा में आरक्षण के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि आरक्षण के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की जाएगी।