खुशखबरी: मेंगलुरु में रिकॉर्ड बारिश, उत्तर-पूर्वी राज्यों की तरफ बढ़ रहा मॉनसून
3 दिन पहले केरल पहुंचा मॉनसून अब लगभग पूरे केरल पर छा चुका है. अब यह कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है. अगले 48 घंटे में इसके उत्तर-पूर्वी राज्यों की तरफ बढ़ने की स्थितियां भी बन रही हैं. अगले 24 घंटे में कर्नाटक के कोडागु में मौसम विभाग ने 51.5mm बारिश होने का अनुमान जताया है.
उधर, मेंगलुरु और उडिपी में 340mm बारिश मई माह में दर्ज की गई जो अमूमन 168.6mm रहती है. मेंगलुरु में बारिश ने तो 1982 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
वहीं, 6 जून तक मॉनसून के गोवा और महाराष्ट्र में पहुंचने के आसार हैं. जुलाई के दौरान देशभर में 101%, जबकि अगस्त के दौरान 94% बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिमी भारत में मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. यानी कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इस बार अच्छी बारिश होगी. जबकि मध्य भारत में एलपीए की 99%, दक्षिण में 95% और उत्तर-पूर्व भारत में एलपीए की 93% बारिश का अनुमान है.
बता दें कि यह लगातार तीसरा साल है जब मानसून सामान्य रहेगा. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकोण का कहना है कि मध्य प्रदेश में सिर्फ अगस्त माह में सामान्य से कम बारिश होगी.
वहीं, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के इलाकों में 100 फीसदी तक बारिश होगी.