राष्ट्रीय

लालू यादव ने मीडिया के सामने दी सरेआम गाली

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
lalu-prasad-yadav_4नई दिल्ली: हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपने आपत्तिजनक बयान के कारण सुर्खियां में है। जब पत्रकार लालू से उनके बीफ पर दिए गए बयान पर सवाल किए तो उन्होंने मीडिया को गाली ही दे डाली। उन्होंने कहा कि ये कोई हरामजादा है जो कोई बोला है मेरे नाम से। इसके बाद वे बोले- ये कोई शैतान आदमी है जो इस तरह का बात मेरे मुंह में डाल कर चला रहा है। गाय हमारी पूंजी है… हमारी धरोहर है कहां गाय की बात बोलें? गौरतलब है कि दादरी में गोमांस की अफवाह को लेकर हुई हत्या के बाद लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि क्या हिंदू बीफ नहीं खाते? कोई भी सभ्य आदमी मांस नहीं खाता है बीमारी की वजह से। दादरी मामले पर लालू ने कहा कि ये पूरे देश को कम्युनिलाइज करना चाहते हैं। बीफ हिंदू भी खाता है। हिंदुस्तान में भी खाया जाता है। जो मांस खाता है, उसके लिए गाय और बकरा में क्या फर्क है। दादरी से मीट दुनिया भर में भेजा जाता है। ये सब खाने से बीमारी होती है, नहीं खाना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि था हां मैं यह जरूर कहूंगा कि बीफ नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होता है। इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि अगर कोई बीफ खाये, तो उसकी हत्या कर दी जाए। हालांकि, इसके बाद लालू यादव ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए यह साफ किया था कि उन्‍होंने यह नहीं कहा कि हिंदू गौमांस खाते हैं उन्‍होंने कहा है कि हिंदू बीफ खाते हैं और बीफ में गौमांस नहीं आता।

Related Articles

Back to top button