नई दिल्ली: इंग्लैंड के नाटिंघम मैदान पर श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिला। दोनों टीम के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मैच टाई हो गया। आखिरी गेंद में इंग्लैंड को जीतने के लिए सात रन की जरुरत थी और इंग्लैंड के तरफ से लिएम प्लंकेट ने छका लगाकर मैच को टाई करवा दिया। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 286 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 73 रन बनाए और एस प्रसन्ना ने भी अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 59 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की ख़राब शुरुआत
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड ने 17 रन पर तीन विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय सिर्फ तीन रन और एलेक्स हल्स चार रन बनाकर आउट हो गए थे। जो रुट भी सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की पूरी टीम 100 रन पर सिमट जायेगी। श्रीलंका की तरफ से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज शानदार गेंदबाज़ी करते हुए रॉय और रुट को आउट कर दिया। इयोन मॉर्गन ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश कि लेकिन मॉर्गन भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 43 बनाकर आउट हो गए।
इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों की शानदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने 82 रन पर छह विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को टाई करवा दिया। इंग्लैंड की तरफ से आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस वॉक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 92 गेंदों पर 95 रन बनाया। वॉक्स का यह एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने भी शानदार पारी खेलते हुए 93 रन बनाया। बटलर और वॉक्स के बीच सातवें विकेट के लिए शानदार 138 रन की साझेदारी हुई। एकदिवसीय मैच के इतिहास में सातवें विकेट के लिए यह दूसरी सर्वाधिक साझेदारी है।
लिएम प्लंकेट के छक्के से मैच हुई टाई
आखिर दो ओवर में इंग्लैंड को जीतने के लिए 30 रन की जरुरत थी और मैदान पर क्रिस वॉक्स और आलिएम प्लंकेट मौजूद थे। 49वें ओवर में केवल 16 रन आये और अब मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रन की जरुरत रही। स्ट्राइक पर तब वॉक्स थे। वॉक्स ने पहले गेंद पर दो रन लिए और फिर दूसरे गेंद पर एक रन लेते हुए प्लंकेट को स्ट्राइक दिया। प्लंकेट ने तीसरी गेंद पर एक रन लेते हुए फिर वॉक्स को स्ट्राइक दिया। चौथी गेंद में कोई रन नहीं आया। अब आखिरी दो गेंदों में जीतने के लिए दस रन की जरुरत थी। पांचवीं गेंद पर वॉक्स ने तीन रन लिए और प्लंकेट को स्ट्राइक दिया। अब आखिरी गेंद पर जीतने के लिए सात रन की जरुरत थी और प्लंकेट ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए मैच को टाई करवा दिया।